शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती-2023 के तहत 3578 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 23 से 25 सितंबर 2024 तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध
दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी इन्हें राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in या https://recruitment2.rajasthan.gov.in से अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। डाक के माध्यम से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
दक्षता परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल ने बताया कि यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 13 और 14 जून 2024 को आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। इसमें कॉन्स्टेबल चालक, घुड़सवार, श्वानदल पद के अभ्यर्थी एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के आवेदक शामिल हैं।
तीन दिन चलेगी दक्षता परीक्षा
यह परीक्षा 23 से 25 सितंबर 2024 तक, तीन दिन तक चलेगी। यह रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। कॉन्स्टेबल सामान्य के अतिरिक्त अन्य पदों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें शारीरिक और तकनीकी कौशल का परीक्षण किया जाएगा।
ऑनलाइन प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें
- राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- https://recruitment2.rajasthan.gov.in लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करें।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लें।