शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। चार दिन के ब्रेक के बाद मौसम विभाग ने आज रात या कल सुबह से बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान जताया है। यह बारिश अगले पंद्रह दिनों तक लगातार जारी रह सकती है।
कितनी बारिश हो चुकी है अब तक?
राजस्थान में अब तक सामान्य से 60% ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 1 जून से 16 सितंबर तक औसत 419.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस साल 668.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। दस जिलों में औसत से 80% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि केवल झालावाड़ में औसत से थोड़ी अधिक बारिश हुई है।
बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जिससे पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी राजस्थान के 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में अलर्ट जारी?
मौसम विभाग ने अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज रात से तेज बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
किसानों की उम्मीदें
पानी की आवक से तालाब और बांध भरे हुए हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी है। जालौर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जालौर का सुंदेलाव तालाब ओवरफ्लो हो रहा है और जवाई बांध का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
श्राद्ध पक्ष की बारिश से जुड़े पुराने मान्यताएं
मान्यता है कि यदि श्राद्ध पक्ष के पहले दिन बारिश होती है, तो यह पूरे पंद्रह दिन तक जारी रहती है। इस बार राजस्थान में पहले ही रिकॉर्ड बारिश हो चुकी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं और गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।