Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिकथित ऑडियो टेप से राजस्थान में फिर आया भूचाल, गजेन्द्र शेखावत बोले-...

कथित ऑडियो टेप से राजस्थान में फिर आया भूचाल, गजेन्द्र शेखावत बोले- ‘यह बात मैं चीख-चीखकर सुनाना चाहता था…’

चौक टीम, जयपुर। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गत सरकार में फोन टैपिंग होती है। तत्कालीन सरकार ने अपने ही मंत्रियों और अन्य लोगों के फोन टैप करवाए थे। यह बात मैं चीख-चीखकर सरकार और न्यायालय को सुनाना चाहता था।

‘यह बात मैं चीख-चीखकर सुनाना चाहता था…’

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के एक कथित ऑडियो के बारे में बोलते हुए शेखावत ने कहा कि इस ऑडियो के बाद मुझे लगता है कि जो बातें मैं आपके माध्यम से चीख-चीखकर सरकार को बताना चाहता था और न्यायालय को सुनाना चाहता था। वह सारी बातें अब इस ऑडियो के साथ सारी बातें स्पष्ट हो गई कि किस तरीके से पूर्ववर्ती सरकार अपनी हिलती हुई कुर्सी को बचाने के लिए किस तरीके से अपने ही मंत्रियों के अपने ही लोगों के दूसरी पार्टी के नेताओं के फोन टाइपिंग कर रहे थे और फोन टैपिंग जो अपराध है और उसके साथ-साथ में जिस शपथ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जी आसीन हुए थे।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी हिलती हुई सरकार को बचाने के लिए फोन टैपिंग का अपराध किया। उन्होंने जो मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उसका निरादर किया था। उनको जो गोपनीय सूचना मिली है, गृह मंत्री होने के नाते उन्होंने पेन ड्राइव में डाल कर उजागर किया। राजस्थान की जनता के सामने इस ऑडियो से सबकुछ स्पष्ट हो गया है।

ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल

बता दें कि हाल ही में ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके ओएसडी लोकेश शर्मा आपस में बात कर रहे हैं। बातचीत तत्काल समय के राजनीति घटनाक्रम में सामने आए ऑडियो को लेकर हो रही थी। हालांकि, राजस्थान चौक इसकी पुष्टि नहीं करता है।

सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित बजट

राजस्थान के बजट पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि भजनलाल जी की सरकार ने जिस तरीके से बजट पेश किया। वह राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित बजट तो है ही साथ ही साथ में प्रधानमंत्री की जो परिकल्पना है कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बने और प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बने बजट में हर विधानसभा और हर व्यक्ति के लिए काम हो इसको लेकर काम किया गया है। चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने वाला हो इस दृष्टि से सर्वांगीण और सर्व स्पर्श करने वाला बजट बनाया गया है।

कांग्रेस ने संविधान को कुचलने का काम किया

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने जिस तरीके से झूठ बोलने का काम किया। वह कांग्रेस पार्टी जिसने संविधान की हत्या की जिसने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान को कुचलने का काम किया। संवैधानिक संस्थाओं को दबाने और कुचलने का काम किया.संवैधानिक संस्थाओं का चीर हरण किया वह कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अब संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर जिन लोगों के हाथ संविधान की हत्या से रंगे हुए हैं। वो आज संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर संविधान बचाओ का नारा देते हैं और बातें करते हैं।

इस तरह का झूठ बोलकर और झूठा नेगेटिव फैलाकर चुनाव में आरक्षण समाप्त हो जाएगा का झूठा नेगेटिव क्रिएट किया गया। वर्तमान की सरकार एक संप्रदाय और विशेष वर्ग के विरोध में काम कर रही है। इसका झूठा नेगेटिव माहौल बनाया गया। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास का संकल्प के साथ में देश को विकसित करने के लक्ष्य को लेकर काम किया।

ऐसा करने वाली सरकार को बेवजह आलोचना करने का काम किया गया और लोगों के बीच एक झूठ बोलने और परोसने का काम किया गया, लेकिन हम सब ने देखा की जनता ने एक परिपक्व मानसिकता का परिचय देते हुए एक बार फिर तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए को सरकार बनाने का सौभाग्य दिया है।

स्काइडाइविंग अब देश में हो सकेगी

उन्होंने कहा कि पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है। भारत से इस रोमांचकारी खेल का मजा लेने के लिए लोग विदेश जाते हैं, जिस पर सालाना करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में भारत में निजी क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना बहुत ज्यादा शुभ संकेत है।