HomeUncategorizedराजस्थान जल्द चुनिंदा राज्यों में होने जा रहा शुमार, खेल परिषद से...

राजस्थान जल्द चुनिंदा राज्यों में होने जा रहा शुमार, खेल परिषद से जल्द होगा एमओयू

- Advertisement -spot_img

खेलों के क्षेत्र में राजस्थान लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. और इसी कड़ी में राजस्थान भी अब चुनिंदा राज्यों की श्रेणी में शुमार होने जा रहा है. पहले राजस्थान में रिहैब सेंटर और उसके बाद स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खोला गया. अब इसी कड़ी में राजस्था एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् चोटिल खिलाड़ियों को पूरी तरह फिट रखने के नजरिये से एक महत्वपूर्ण एमओयू करने जा रहा है. जिसके तहत अभिनव बिंद्रा की कम्पनी अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (एबीएफटी) (ABFT) के साथ 18 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम एमओयू (MOU) करेगी. 

राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष की मौजूदगी में साइन होगा एमओयू

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष व ओलम्पियन व पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया और अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (ए.बी.एफ.टी) के चीफ और ओलंपिक के पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिद्रा के बीच चोटिल खिलाड़ियों के हितों को लेकर एक एमओयू साइ होगा.

एमओयू खिलाड़ियों के हितों को देखते हुए काफी फायदेमंद- वीरेन्द्र पूनिया

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि
अभिनव बिद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (ए.बी.एफ.टी) ने पहल करते हुए खेल परिषद् को यह प्रस्ताव दिया है. अभिनव बिद्रा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी है. उनसे पूर्व किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक नहीं जीता था. इस एमओयू से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा.

राजस्थान में खेलों के विकास का कृष्णा पूनिया को दिया योगदान

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि डॉ. कृष्णा पूनिया के आने के बाद खेल परिषद ने जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी के साथ एक MOU किया है. जिसके तहत सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खोला गया. इस सेन्टर में सप्ताह में तीन दिन खिलाड़ियों को निशुल्क चिकित्सीय सुविधा दी जाती है. साथ ही यहा एक रिहैब सेंटर भी खोला गया है. जिसमें चोटिल खिलाड़ियों को रिकवरी की सुविधा फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा दी जाती है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here