शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान सरकार ने इनवेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारी तेज कर दी है। सरकार ने घोषणा की है कि इस बार समिट में 20 लाख करोड़ रुपए के निवेश एमओयू किए जाएंगे। यह आंकड़ा 2022 की समिट में हुए 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू से लगभग दोगुना है।
कोरिया से सऊदी तक आएंगे विदेशी निवेशक
समिट में कई विदेशी मेहमानों और निवेशकों का आना तय है। कोरिया, जापान, यूएई, सिंगापुर, कतर, यूके और सऊदी अरब जैसे देशों से निवेशक राजस्थान पहुंचेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने विदेश यात्राएं कर निवेशकों से मुलाकात की थी।
लोकल इनवेस्टर्स को भी मिलेगा मौका
सरकार ने जिलास्तर पर भी इनवेस्टर मीट आयोजित की है। इस पहल से स्थानीय स्तर पर कई नए एमओयू साइन होने की उम्मीद है। राजस्थान के उद्योग और व्यापार क्षेत्र को इससे नई ऊर्जा मिलेगी।
400 लोग समिट में निभाएंगे जिम्मेदारी
उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ की सफलता के लिए 150 सरकारी अधिकारी और 250 स्टूडेंट्स को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
छात्रों की भूमिका होगी खास
जेईसीसी में पंजीकरण डेस्क, हेल्प डेस्क, पार्किंग, सांस्कृतिक स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं में छात्र अपनी भूमिका निभाएंगे। यह अनुभव छात्रों के लिए सीखने का बेहतरीन मौका होगा।
जयपुर हवाई अड्डे से होटल तक स्वागत
सरकार ने अधिकारियों को विदेशी मेहमानों और निवेशकों का स्वागत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी मेहमानों को हवाई अड्डे से समिट स्थल तक ले जाने का प्रबंधन करेंगे।