शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को इस साल नई ऑरेंज रंग की साइकिलें मिलेंगी। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में साइकिलों का रंग काला था, लेकिन इस बार भाजपा सरकार ने साइकिलों का रंग बदलकर ऑरेंज कर दिया है।
कक्षा 9 में प्रवेश करने वाली छात्राओं को मिलेगी नि:शुल्क साइकिल
शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए यह योजना लागू की गई है। कक्षा 9 में नवीनतम प्रवेश लेने वाली छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी। इसके लिए निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर ने जुलाई 2024 में ई-बिड जारी की थी।
लुधियाना की मशहूर फर्म से की गई खरीद
निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने लुधियाना की कोहिनूर साइकिल्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म से 3 लाख 25 हजार 200 साइकिलें खरीदी हैं। इस फर्म को छात्राओं के लिए ऑरेंज रंग की साइकिलें सप्लाई करने का आदेश जारी किया गया है। प्रति साइकिल की कीमत 3933 रुपए अनुमोदित की गई है।
छात्राओं के लिए तैयार की गई सूची के अनुसार आपूर्ति
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय ने कक्षा 9 की पात्र छात्राओं की सूची तैयार की है। इस सूची के आधार पर संबंधित फर्म को साइकिल आपूर्ति करने का आदेश दिया गया है, ताकि छात्राओं को निशुल्क साइकिलें समय पर उपलब्ध कराई जा सकें।