शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है। राज्य के 20 सरकारी कॉलेजों के मुख्य प्रवेश द्वार और गैलरी को व्हाइट-गोल्ड और ऑरेंज-ब्राउन रंग में पेंट करने का आदेश जारी किया गया है। जयपुर स्थित कॉलेज शिक्षा आयुक्त कार्यालय ने यह आदेश पहले चरण के तहत 10 संभागों के 20 कॉलेजों के लिए जारी किया है। इन कॉलेजों में पेंटिंग का काम जल्द ही शुरू होगा।
पहले चरण में किन कॉलेजों का चयन?
कॉलेज शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. विजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर और उदयपुर जैसे संभागों के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेजों का चयन किया गया है। इनमें अजमेर के SPC गवर्मेंट कॉलेज, बीकानेर के डूंगर कॉलेज और उदयपुर का गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं। ये परिवर्तन विशेष रूप से कॉलेजों में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए किए जा रहे हैं।
सकारात्मक वातावरण के उद्देश्य से हुआ रंग परिवर्तन
शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज में एक पॉजिटिव माहौल बनाना जरूरी है ताकि उन्हें हायर एजुकेशन में रुचि और प्रेरणा मिले। इस पहल के तहत कॉलेजों में हाइजीन, सकारात्मकता और प्रेरणादायक शैक्षिक माहौल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके पहले चरण में 10 संभागों के 20 कॉलेजों में पेंटिंग का काम पूरा किया जाएगा।
आगे और कॉलेजों में भी होगा बदलाव
इन पहले 20 कॉलेजों में काम पूरा होने के बाद राज्य के अन्य कॉलेजों के लिए भी इस दिशा में पेंटिंग का आदेश जारी किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी कॉलेजों में एक समान और प्रेरक वातावरण का निर्माण करना है।