चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े आज सुबह बाड़मेर पहुंचे है। राज्यपाल आज बाड़मेर में सीमा क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही सैनिक सम्मेलन में भी भाग लिया। वहीं बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके अलावा बाड़मेर का तामलोर गांव का भी दौरा किया।
दरअसल, राजस्थान के गवर्नर हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार को बाड़मेर पहुंचे। उन्होंने सुबह 10 बजे बाड़मेर से सटे मुनाबाव (भारत-पाकिस्तान बॉर्डर) के इलाकों का दौरा किया और गांव वालों से बातचीत की। इससे पहले गवर्नर ने गडरा रोड में एक सरकारी स्कूल का भी विजिट किया और छात्रों से बात की। इस दौरान स्कूल के हैडमास्टर से पूछा कि, ’34 में से 27 पास हो गए, 7 फेल हो गए…उनका क्या होगा? इसके बाद तामलोर के एक स्कूल में बेटियों की पढ़ाई छोड़ने पर अधिकारियों से नाराजगी जताई है। वहीं राज्यपाल गांव में लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल घूमे।
बता दें राज्यपाल सुबह 6 बजे मालाणी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुंचे थे। बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कार से वे सुबह 6.30 बजे बाड़मेर के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सर्किट हाउस में विधायक आदूराम मेघवाल ने साफा पहनाया, विधायक रविन्द्र भाटी और भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी सहित लोग मौजूद रहे। सर्किट हाउस से राज्यपाल सुबह 8.30 बजे कार से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास मुनाबाव के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। इस बीच वे तामलोर गांव में रुके।