शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने छोटी दिवाली के मौके पर अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे राज्य के सरकारी कर्मचारियों की वेतन में बढ़ोतरी होगी, जो उनके लिए त्योहार के सीजन में एक बड़ी राहत साबित होगी।
‘Y’ और ‘Z’ कैटेगरी के शहरों में मिलेगा ज्यादा एचआरए
राजस्थान वित्त विभाग के बजट सचिव देबाशीष प्रुस्ती ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें ‘Y’ और ‘Z’ कैटेगरी के शहरों के कर्मचारियों के लिए एचआरए में वृद्धि की बात कही गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘Y’ कैटेगरी के शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों को अब 20 प्रतिशत एचआरए मिलेगा, जबकि ‘Z’ कैटेगरी के शहरों के लिए एचआरए 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
1 नवंबर 2024 से लागू होंगे नए एचआरए दरें
सरकार के इस नए आदेश के अनुसार हाउस रेंट अलाउंस में वृद्धि 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी। इसका सीधा लाभ राज्य के हजारों कर्मचारियों को मिलेगा, जो अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।
डीए में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि
राज्य सरकार ने इसके पहले 24 अक्टूबर को भी राज्य कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में तीन प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी, जिससे कर्मचारियों का डीए अब 53 फीसदी हो गया है। केन्द्र सरकार ने 16 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत वृद्धि की थी, जिसे देखते हुए राज्य सरकार से भी यही अपेक्षा की जा रही थी।