HomeGovernmentराजस्थान सरकार का एक वर्ष पूरा, जयपुर में 'रन फॉर विकसित राजस्थान-2024'...

राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूरा, जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ का होगा आयोजन

अंकित तिवारी, जयपुर। राजस्थान सरकार 15 दिसंबर को वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करेगी। कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 दिसंबर को जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ (रवि-राज) का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 8:35 पर जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में बैठक ली गई एवं सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

युवाओं की रहेगी पूरी भागीदारी

बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, भारत/हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभिन्न कर्मचारी संघ, विशेष योग्यजन, स्वच्छता सेवक, विभागीय कर्मचारी,एनजीओ और आमजन सहित लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर दस से अधिक ब्लॉक बनाए गए हैं, जहां सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग ब्लॉक में विभाजित कर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मैराथन में राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न मंचों पर बैंडवादन एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में युवा मामले एवं खेल विभाग, डीओआईटी, पर्यटन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कौशल नियोजन, स्काउट गाइड, हायर एजुकेशन आदि सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here