We have a curated list of the most noteworthy news from all across the globe. With any subscription plan, you get access to exclusive articles that let you stay ahead of the curve.
We have a curated list of the most noteworthy news from all across the globe. With any subscription plan, you get access to exclusive articles that let you stay ahead of the curve.
We have a curated list of the most noteworthy news from all across the globe. With any subscription plan, you get access to exclusive articles that let you stay ahead of the curve.
We have a curated list of the most noteworthy news from all across the globe. With any subscription plan, you get access to exclusive articles that let you stay ahead of the curve.
Rajasthan राजस्थान: राजस्थान पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक के जरिए विशाखापत्तनम से उदयपुर लाए जा रहे करीब 1 करोड़ रुपये कीमत के अवैध गांजे की खेप जब्त की है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 8 प्लास्टिक के थैलों में 38 पैकेट मिले, जिनमें से प्रत्येक में 5 किलो से ज्यादा गांजा भरा हुआ था. जब्त की गई कुल मात्रा 199 किलो थी. ट्रक चालक और उसके साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस की टीमें दोनों आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं|
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक टीम को इनपुट मिले थे कि मध्य प्रदेश की सीमा से लगते राजस्थान के कुछ जिलों में दूसरे राज्यों से बड़े पैमाने पर ड्रग तस्करी हो रही है. इस पर कई टीमें गठित कर एक महीने तक लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाई गई. जांच में आरजे 09 जीबी 0976 नंबर के ट्रक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई, पता चला कि इस बार भी यह ट्रक भारी मात्रा में गांजा लेकर विशाखापट्टनम से राजस्थान आने वाला था। ट्रक की लोकेशन उदयपुर के पास मिलते ही फतेहनगर थाना पुलिस को क्षेत्र में नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए।
सनवाड़ टोल से आगे दरीबा रोड पर नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस को देखकर चालक ट्रक लेकर भाग गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर दोनों आरोपी ट्रक छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।