Homeभारतराजस्थानराजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट गिरफ्तार, पांच सौ ट्रैक्टरों के साथ...

राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट गिरफ्तार, पांच सौ ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच का किया था आह्वान

किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के किसान संगठनों की तरफ से आज दिल्ली कूच का आह्वान किया गया था लेकिन इससे पहले ही रामपाल जाट को हिरासत में ले लिया गया।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। किसान आंदोलन के तहत आज दिल्ली कूच के ऐलान के बीच राजस्थान के किसान नेता और किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि रामपाल जाट की अगुवाई में प्रदेश के कई किसान दिल्ली की ओर कूच करने वाले थे। जानकारी के अनुसार जाट को पुलिस ने सुबह 5 बजे उस समय हिरासत में लिया जब वे अजमेर के सील गांव अराई में अन्य किसानों के साथ बैठक कर रहे थे। हालांकि इसके बाद भी किसान महापंचायत के झंडे तले जयपुर कूच की तैयारियों में जुटे हैं।

महापंचायत के प्रदेश युवा महामंत्री पिंटू यादव ने बताया कि रामपाल जाट अजमेर जिले के अराई के सील गांव में करीब साढ़े पांच बजे किसानों से वार्ता कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और इसके विरोध में किसान एकजुट होने लगे हैं। यादव ने कहा कि राजस्थान के किसान सरकार के इस तरह के किसानों के साथ छल को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वहींं, महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी का कहना है कि पहले जयपुर आकर मुख्यमंत्री से वार्ता की कोशिश की जाएगी। यदि यहीं सुनवाई हो जाती है तो दिल्ली नहीं जाएंगे वरना दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। बता दें पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में किसान आंदोलन का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां पुलिस ने सीमाओं को सील कर रखा और इलाके में धारा 144 लागू है।

उल्लेखनीय है कि एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर महापंचायत ने किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए 500 ट्रैक्टरों के साथ किसान बुधवार को जयपुर पहुंचकर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here