Homeमुख्य समाचारराजनीतिराजस्थान चुनाव 2018ः चुनाव के बीच जब्त की गई करोड़ों की नकदी

राजस्थान चुनाव 2018ः चुनाव के बीच जब्त की गई करोड़ों की नकदी

- Advertisement -spot_img

चुनावी सभाओं के बाद आज 7 दिसंबर को जनता द्धारा वोट दिए जा रहे है। दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत लोगों ने वोट दे दिया है। राज्य की 199 विधानसभा सीटों के मतदान हो रहा है। आपको बता दें कि चुनावी सभाओं के दौरान कई मंत्री और उम्मीदवारों ने रैलीयों और सभाओं में भाग लिया। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 5 दिसंबर को सांय ही आचार संहिता लागू हो गई थी और प्रचार प्रसार खत्म हो गया था। चुनावी सभाओं और रैलीयों के लिए बीते लगभग दो महीनों में करोड़ों रुपये की बेनामी नकदी, शराब और सोना जब्त किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में कुल 14.93 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी, 25.11 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब, 7.48 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग और नारकोटिक पदार्थ, 17.10 किलो सोना तथा 601.13 किलो चांदी (कुल मूल्य 6.88 करोड़ रुपये) और 260 विभिन्न प्रकार के वाहन (मूल्य 11.89 करोड़ रुपये) जब्त किए गए। इस तरह से कुल मिलाकर 66.31 करोड़ रुपये के कई तरह के सामान बरामद किए हैं। 5 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 4,203 अवैध हथियार और 370 किलो विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई।

इस तरह इन सभी चीजों की और जानकारी अभी की जानी बाकी है कि आखिर इन प्रचार प्रसार और रैलियों में चुनाव के नाम पर कितने घोटालें और बिना फालतू का खर्चा किया गया है। आज मतदान का आधा दिन लगभग निकल गया है और 40 प्रतिशत के आस- पास मतदान हो चुका है। देखना ये है कि आखिर कौनसी पार्टी विजयी होती है और किसके सिर पर होता है विजय का ताज।

 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here