चौक टीम, राजस्थान। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन 13 से 15 सितंबर तक किया जा रहा है। यह मार्ट न केवल घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देगा बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करेगा। इस बार आरडीटीएम की थीम वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट तय की गई है।
एफएचटीआर प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला ने बताया कि, “आरडीटीएम के माध्यम से राज्य को नई दिशा दिलाने व नए विकास की ओर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मार्ट में विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य हिस्सा लेंगे और देशभर के टूर ऑपरेटर्स के लिए यह ट्रैवल मार्ट बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा। इसके माध्यम से राजस्थान के होटेलियर्स व टूर ऑपरेटर्स के बीच बिजनेस का आदान-प्रदान होगा जिससे बशर्ते प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। ट्रैवल मार्ट के माध्यम से वेडिंग थीम को प्रोत्साहन देना हमारा उद्देश्य है।“
मार्ट में विभिन्न ट्रैवल प्लानर्स, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटेलियर्स व स्टेकहोल्डर्स हिस्सा लेंगे जो विजिटर्स को राजस्थान के विभिन्न आकर्षकों व सुविधाओं से परिचित कराएंगे। मार्ट का उद्देश्य राज्य के भीतर और बाहर से अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।
गौरतबल है कि आरडीटीएम की वेबसाइट https://fhtr.in/rdtm-2024/ के जरिए आरडीटीएम 2024 के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। आरडीटीएम टूरिज्म सेक्टर के सभी स्टेक होल्डर्स को एक छत के नीचे हेरिटेज, एडवेंचर एक्टिविटी, वाइल्ड लाइफ, तीर्थ क्षेत्र, वेडिंग, इको एंड विलेज टूरिज्म आदि से जुड़े उत्पादों को शोकेस करने और बी2बी मीटिंग्स का अवसर देता है।
आरडीटीएम के चौथे संस्करण के आयोजन होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो), एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) भी भूमिका निभा रहा है।
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) को सफल बनाने के लिए आयोजन के गोल्ड पार्टनर्स में Trulyy India Hotels & Resorts, IHCL, Jodhana Heritage Resorts, Jodhpur, और HRH Group of Hotels शामिल हैं। सिल्वर पार्टनर्स में Ananta Hotels & Resort और Fairmont Jaipur शामिल हैं। इस आयोजन को The Bayan Group of Hotels & Resorts, HRAR, Indian Heritage Hotels Association, RATO, SEPC, IATO, ADTOI, TAFI, और TAAB का समर्थन प्राप्त है।
इसके अतिरिक्त, हमारे मीडिया पार्टनर्स में Voyager, Fabian Media, Wonderlust, Musafir Media Hub, Shubh Wedding Magazine, Safari Plus, Metro Expedition, और Rajasthan Chowk शामिल हैं। इस आयोजन के डिजिटल पार्टनर Unseen Royalty हैं।