चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट पर यह जानकारी शेयर की है। राजस्थान सीएम पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य समस्या के चलते आज कोरोना परीक्षण कराया था और रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है।
दरअसल, बुधवार को सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। सीएम अब सेल्फ आइसोलेशन में हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होंगे।
X पर लिखा- ‘मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं…’
सीएम भजन लाल शर्मा ने X पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य समस्या के चलते स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा। कोरोना संक्रमित होने के चलते सीएम बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से अपने कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
पूर्व सीएम गहलोत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के साथ राजनीति के पक्ष-विपक्ष के नेताओं के साथ उनके समर्थकों ने जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
हालही में बीकानेर के सैलून में दिखे थे भजनलाल
हालही में सीएम भजनलाल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब वह बीकानेर में एक साधारण से सैलून में बाल सेट करवाने पहुंचे थे। इसका वीडियो भी सामने आया था। दरअसल सीएम भजनलाल पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी से मिलने हेयर सैलून पहुंचे थे। वीडियो में वह सैलून में बैठे दिखाई दे रहे थे और सैलून का कर्मचारी उनके बालों को सेट कर रहा था।