शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान, नेता रविंद्र सिंह भाटी का नाम अचानक चर्चाओं में आ गया है। भले ही भाटी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, पर उन्होंने देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का समर्थन करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि वे नरेश के पक्ष में प्रचार करेंगे, जिससे राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़े और प्रदेश के विकास को मजबूती मिले।
नरेश मीणा का समर्थन और “5 पांडव” पोस्टर
कांग्रेस नेता नरेश मीणा ने देवली-उनियारा सीट से बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। इस बीच, उनका “5 पांडव” वाला पोस्टर भी चर्चा में आया है, जिसमें राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी, चंद्रशेखर आजाद और नरेश मीणा का फोटो है। इस पोस्टर ने समर्थकों में उत्साह और चर्चा को बढ़ावा दिया है।
हनुमान बेनीवाल का समर्थन और प्रचार की घोषणा
नरेश मीणा के समर्थन में हनुमान बेनीवाल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने नरेश के पक्ष में प्रचार करने की बात कही है। बेनीवाल ने कहा कि वे भी चुनाव में नरेश मीणा के लिए वोट की अपील करेंगे। उनके इस समर्थन से देवली-उनियारा सीट पर चुनाव की रोचकता बढ़ गई है।
चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी को भाटी का समर्थन
इसके अलावा, भाटी ने यह भी ऐलान किया है कि वे चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देंगे। उनके इस बयान से उपचुनाव में उनकी भूमिका अहम हो गई है और संभावित रूप से चुनाव परिणामों पर इसका असर पड़ सकता है।