जयपुर। राजस्थान में आगामी 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में कुल 69 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें 59 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख को 10 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जबकि पहले ही 5 अन्य प्रत्याशी अपना नाम वापस ले चुके थे।
दौसा और खींवसर में सबसे अधिक प्रत्याशी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 12-12 प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं, जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी सलूंबर में हैं। इसके अतिरिक्त, झुंझुनूं में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10, और देवली-उनियारा में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं।
बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती
उपचुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यह चुनाव भाजपा के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में यह पहला चुनाव है। बीजेपी के पास इन सात सीटों में से केवल एक सीट थी, जबकि कांग्रेस के पास चार, आरएलपी और बीएपी के पास एक-एक सीट थी। बीजेपी जहां इन सीटों पर अपनी पकड़ बढ़ाना चाहती है, वहीं कांग्रेस को अपनी सीटें बरकरार रखने की चुनौती है।