शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान में 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में युवाओं की भागीदारी अहम रहेगी। कुल 10 लाख 37 हजार 533 युवा मतदाता इस चुनाव में वोट करेंगे। इसमें 69 हजार 353 युवा ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे, और उनका मत उम्मीदवारों की तकदीर में अहम भूमिका निभाएगा।
विधानसभा सीटों पर कुल युवा मतदाता
इस बार की उपचुनाव में कुल 10 लाख 37 हजार 533 युवा मतदाता हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है। इनमें से 2 लाख 1 हजार 412 मतदाता देवली उनियारा में हैं, जो सभी सीटों में सबसे अधिक हैं। खींवसर में 1,50,977, सलूंबर में 1,48,000, दौसा में 1,27,000, रामगढ़ में 1,40,000, चौरासी में 1,31,263 और झुंझुनू में 1,38,850 युवा मतदाता हैं।
पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता
इस उपचुनाव में खींवसर, सलूंबर, दौसा, देवली उनियारा, रामगढ़, चौरासी, और झुंझुनू सीटों पर 69 हजार 353 युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सीटों में सर्वाधिक युवा देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हैं, जहां 13,875 नए मतदाता हैं।
रोजगार और शिक्षा सहित ये मुद्दे हैं युवाओं के प्रमुख
युवा मतदाताओं के बीच रोजगार, औद्योगिक विकास, स्थानीय नौकरियों में प्राथमिकता, उच्च शिक्षा, रेलवे कनेक्टिविटी, सरकारी भर्तियों में सुधार और स्थानीय उद्योगों का विकास जैसे मुद्दे अहम हैं। ये मुद्दे युवा मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, और ये उनकी वोटिंग में एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे।