Homeमुख्य समाचारराजनीति'आम आदमी का मुख्यमंत्री बनना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा',...

‘आम आदमी का मुख्यमंत्री बनना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा’, विधानसभा में बरसे CM भजलनलाल; की ये 4 बड़ी घोषणाएं

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के मौजूदा सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा के मौजूदा सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने जवाब में कांग्रेस पर तीखे हमले किए। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में लोगों का कोई भी काम बिना सेवा-पानी और खर्ची के नहीं होता था। इनके यहां प्रीपेड सेवा शुरू हो गई थी। मोबाइल में तो देखा था। इतना डाल दो, इतना काम हो जाएगा। सीएम ने कांग्रेस के पर्ची सरकार तंज पर भी पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार न पर्ची की है न ही खर्ची की यह सरकार धरती की है और धरती पुत्रों की है।

ये चार बड़ी घोषणाएं

इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 बड़ी घोषणाएं की हैं, राज्य सरकार ने किसानों को दी जाने वाली पीएम सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गेहूं पर बोनस में बढ़ोतरी की है।

पहली- पाक से विस्ताथपित परिवारों को आवास व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अलग से योजना लाने का ऐलान किया है।

दूसरी- किसानों को दी जाने वाली पीएम सम्मान निधि के तहत अब किसानों को हर साल 8 हजार रुपए मिलेंगे। पहले 6 हजार रुपए मिलते थे। इससे सरकार पर 1300 करोड़ रुपए का भार आएगा।

तीसरी- गेहूं की फसल पर किसानों को 125 रुपए क्विटंल ज्यादा मिलेंगे। गेहूं की फसल पर बोनस सहित 2275 रुपए मिलते थे, अब 2400 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे।

चौथी- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी सरकार ने 150 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। विधवा, बुजुर्गों और परित्यक्ताओं को अब हर महीने 1150 रुपए मिलेंगे। इससे सरकार पर 1800 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।

‘आम आदमी का मुख्यमंत्री बनना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा’

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मैं तो गांव से आने वाला व्यक्ति हूं। एक छोटे किसान परिवार से आता हूं। जीवन अभावों में भी गुजरा है। मेरा मुख्यमंत्री बनना शायद अच्छा नहीं लग रहा है। दरअसल, विपक्ष के कुछ सदस्यों में पर्ची का डर बैठा है। इसलिए वो बार-बार पर्ची की बात करते हैं। विपक्ष के सदस्यों को कौनसी तारीख की पर्ची का डर है। यह डर 25 सितंबर 2022 का है। विधायक दल की बैठक के बहिष्कार का है।

वहीं सीएम ने राम मंदिर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए पिछली गहलोत सरकार और कांग्रेस को महिला अत्याचार, पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर जमकर घेरा। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने देश-प्रदेश कानून से चलेगा यहां तुष्टीकरण का कोई काम नहीं और राजस्थान शांतिप्रिय प्रदेश है जहां हम कानून का राज स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

राम मंदिर को लेकर बोला करारा हमला

सीएम ने विधानसभा में कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा को भी कुछ लोग राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं और जिन्होंने राम और रामसेतु के अस्तित्व को नकारा उन्हें आज जनता ने नकार दिया है और आने वाले समय में जनता चुनावों में इन्हें और नकारेगी। सीएम ने कहा कि राजस्थान की जनता ने हम सबको इस पवित्र मंदिर में भेजा है जहां हम प्रधानमंत्री के विकसित भारत की संकल्पना राम से राष्ट्र और देव से देश के चिंतन का विस्तार करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पीएम का आभार प्रकट करना चाहता हूं जिन्होंने 500 साल की सनातन की प्रतीक्षा के बाद पूरा किया और ऐसा दुर्लभ क्षण आया जब सदियों का इतिहास सेकेंड में सिमट गया।

उन्होंने आगे कहा कि तुष्टीकरण के आधार पर फैसले होते हैं तो संविधान और काननू बौने हो जाते हैं और जो बात संविधाान की करते हैं लेकिन उस पर चलना मुश्किल होता है। सीएम ने कहा कि देश-प्रदेश चाहे कहीं भी हो कानून चलेगा और तुष्टीकरण से कुछ नहीं होगा। भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार शांतिप्रिय प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

‘विपक्ष के सदस्यों को कौनसी तारीख की पर्ची का डर’

वहीं सीएम ने आगे कहा कि मैं तो गांव से आने वाला किसान व्यक्ति हूं और एक छोटे किसान परिवार से आता हूं, मेरा जीवन अभावों में भी गुजरा है, लेकिन अब शायद मेरा मुख्यमंत्री बनना किसी को अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों को पर्ची का डर बैठा हुआ है इसलिए वो बार-बार पर्ची की बात करते हैं क्योंकि विपक्ष के लोगों को 25 सितंबर 2022 का डर सता रहा है जब विधायक दल की बैठक का बहिष्कार हुआ था।

पिछली सरकार में कोई काम बिना सेवा-पानी के नहीं होता था

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- पिछली सरकार में आमजन का कोई भी काम बिना सेवा-पानी और खर्ची के नहीं होता था। खर्ची होती थी, इनके यहां प्रीपेड सेवा शुरू हो गई थी। मोबाइल में तो देखा था। इतना डला दो, इतना काम हो जाएगा। हमारी सरकार न पर्ची की है न ही खर्ची की। यह सरकार धरती की है। धरती पुत्रों की हैं।

4 भर्ती परीक्षाओं की चल रही जांच

सीएम ने आगे कहा कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2021, सीएचओ भर्ती परीक्षा-2020, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022, रीट परीक्षा-2021 सहित कई पेपरलीक की जांच एसआईटी कर रही है। वहीं कुछ सदस्यों ने पेपरलीक की जांच एसआईटी से नहीं सीबीआई से करवाने की मांग की थी ऐसे में मैं कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत हुई तो सीबीआई से भी पेपर लीक की जांच करवाएंगे, लेकिन युवाओं के साथ ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

महिला अत्याचार को लेकर ये कहा

सीएम भजनलाल ने कहा- जब भी कांग्रेस सरकार आती है, तब-तब महिला अत्याचार बढ़ते हैं। उस दलित महिला भंवरी को याद कीजिए। महिला अत्याचार पर बात उठाने वाले अपने ही मंत्री को कांग्रेस सरकार ने बर्खास्त कर दिया। ऐसा क्या कह दिया था कि सदन में बात उठाने के कुछ ही घंटे बाद अपने ही मंत्री को बर्खास्त कर दिया।

सीएम भजनलाल बोले- राम गांधीजी के ​प्रिय थे

सीएम भजनलाल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का महात्मा गांधी को याद करते हुए जवाब शुरू किया। कहा- राम गांधीजी के प्रिय थे। उनकी सभाओं में मैंने पायो राम रतन धन पाया और रघुपति राघव राजाराम गाया जाता था। राम राज्य की अवधारणा आजादी का मूल मंत्र था और राष्ट्र निर्माण का मिशन थ।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here