राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। देशभर से दिग्गज नेता अपनी अपनी पार्टी का समर्थन करने प्रदेश की तरफ रुख कर रहे हैं। चुनावों के प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन हैं। आज शाम 5 बजे से आचार सहिंता लागू हो जाएगी। जिसके बाद कोई भी दल किसी भी तरह का चुनावी प्रचार प्रसार नहीं करेगा।
https://thefirepost.com/2018/12/05/rahul-gandhi-once-again-troll-on-social-media-because-of-his-speech/
चुनावी सहगर्मी में चाय भी बेहद जरुरी हैं। जिसे लेकर दिग्गज पार्टियों ने निर्वाचन विभाग को रुटीन के खर्चों का ब्यौरा दिया हैं। इस ब्यौरे में चाय की कीमत भी बताई गई है जिसपर सबसे अधिक खर्चा हुआ हैं। चुनाव के समय भागदौड़ में थकावट को दूर करने में चाय बेहद जरुरी हैं। प्रत्याशियों के द्दारा दिए गए रुटीन ब्यौरे में चाय पर किया गया खर्चा चर्चाओं में बना हुआ हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सबसे महंगी सात रुपए में चाय मिल रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को चाय 5 रुपए में मिल रही हैं। सिविल लाइंस से प्रत्याशी अरूण चतुर्वेदी को भी चार रुपए की दर से चाय मिल रही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साढ़े चार रुपए और राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को चाय वाले की तरफ से चार रुपए की चाय मिल रही हैं।