राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस का जोरदार हंगामा देखने को मिला। विवाद की शुरुआत तब हुई जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर पैसे लेकर परीक्षा के पेपर बेचने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने करोड़ों रुपये लेकर पेपर बेचे हैं।”
इस आरोप पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भड़क उठे और कहा कि “अगर आरोप लगाए जा रहे हैं तो उन्हें साबित किया जाए।” उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पूछा कि “क्या बीजेपी ने पैसा कमाने का धंधा खोल रखा है?”
सदन में बढ़ा हंगामा, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
टीकाराम जूली के विरोध के बाद सदन में हंगामा बढ़ गया। कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि व्यक्तिगत या पार्टी के नाम पर लगाए गए आरोपों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इसे संसदीय परंपरा के खिलाफ बताया।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सदन में किसी भी सदस्य का नाम नहीं लिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई और सरकार पर गलत परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया।
सरकार का पलटवार: जोगाराम पटेल की सफाई
हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सफाई दी कि मदन दिलावर ने किसी व्यक्ति विशेष पर आरोप नहीं लगाया है, बल्कि एक राजनीतिक दल पर आरोप लगाए हैं, जो संसदीय परंपरा के तहत संभव है।
इस पर टीकाराम जूली ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “आने वाली पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी।” इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि “आपको भी माफ नहीं करेगी।”
इसके बाद सदन में शोर-शराबा बढ़ गया और कांग्रेस विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।