चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में चल रही 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार अपना जवाब सदन में देगी। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार आज शाम को 5 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए सरकार का पक्ष रखेंगे। सीएम जवाब के दौरान अपनी सरकार के विजन को पेश करेंगे। जानकारी के मुताबिक इससे पहले विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का पक्ष रखेंगे।
अभिभाषण पर जवाब से पहले विधायक दल की बैठक
बता दें, मुख्यमंत्री भजन लाल राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब पेश करने से पहले विधायक दल की बैठक ली। अभिभाषण के चलते सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को आज सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही, शून्य काल के दौरान ERCP पर होने वाली चर्चा में सरकार का मजबूती से पक्ष रखने की रणनीति बनेंगी।
मालूम हो कि दो दिन पहले दिल्ली में ERCP को लेकर समझौता हुआ है। 13 जिलों की इस महत्वकांक्षी योजना को बीजेपी पूरी तरीके लोकसभा चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी। हालांकि सोमवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष ने इस परियोजना को लेकर बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाए थे और सदन में चर्चा की मांग की थी, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आज के दिन शून्य काल के दौरान ERCP पर चर्चा का समय निर्धारित किया था।
सदन में लगे ये महत्वपूर्ण सवाल
जानकारी के मुताबिक प्रश्न काल के दौरान कई महत्वपूर्ण सवाल भी लगे हैं, जिसमें प्रदेश में नकली दवा की रोकथाम के उपाय को लेकर आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल ने सवाल लगाया है, इसके साथ ही विधायक कालीचरण सराफ प्रदेश में क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू करने की कार्य योजना को लेकर, विधायक मनोज कुमार ने प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री दूध उत्पादन संबल योजना में पशुपालकों के अनुदान को लेकर, विधायक चेतन पटेल कोलाना ने प्रदेश में युवाओं को देय बेरोजगारी भत्ता तो हाकम अली खां ने राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति के कार्य अनुभव में शीतलता को लेकर सवाल लगाया है।