‘किसानों की आवाज को दबाया जा रहा था…’, राहुल कस्वां ने ज्वॉइन की कांग्रेस, बोले- BJP में सांमतवादी लोगों की सोच आगे बढ़ रही थी

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के चूरू से लोकसभा सांसद राहुल कस्वां ने बीजेपी छोड़ दी है। बता दें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर राहुल कस्वां को पार्टी की प्राथमिक सदस्य दिलवाई। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। भाजपा ने चुरू सीट से इस बार नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। झाझड़िया पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक जीत चुके हैं। अब राहुल कस्वां के कांग्रेस ज्वॉइन करने और चूरू से लोकसभा का टिकट मिलने पर यहां का मुकाबला कांटे का होना तय माना जा रहा है।

राहुल कस्वां ने कांग्रेस ज्वॉइन करते समय कहा कि, ‘मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं…आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर मेरी जो जनभावनाएं मेरी लोकसभा सीट के प्रति थीं, जिसमें किसानों की आवाज को दबाया जा रहा था, सांमतवादी लोगों की सोच आगे बढ़ती जा रही थी, ऐसे मुद्दों सहित अन्य कई मुद्दे रहे हैं…मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज़ को सुनते हुए मैं आगे वैसे ही काम करता रहूंगा।

वहीं, इससे पहले उन्होंने इस्तीफे की खबर अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार….. मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।”

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.