अलवर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने हर भाषण में ‘भारत माता की जय’ बोलते है लेकिन काम अम्बानी के लिए करते है. मोदी को अपने भाषण की शुरुआत अनिल अम्बानी की जय, मेहुल चोकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय’ से करनी चाहिए.
राहुल गांधी ने अलवर में युवाओं की आत्महत्या के लिए पीएम मोदी हमला करते हुए कहा कि मोदी ने अपने 2014 के भाषण में रोजगार देने के वादा किया था तो चार युवाओं ने आत्महत्या क्यों की?
राहुल गाँधी ने लोगों से कहा कि उन्हें बीमा राशि इसलिए नहीं मिली क्योंकि वह अनिल अम्बानी जैसे लोगों के पास चली गई. यह बीमा योजना नहीं बल्कि अनिल अम्बानी योजना है. राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि राज्य में सभी युवाओं को लोन और रोजगार दिया जाएगा और कांग्रेस का मुख्यमंत्री 18 घंटों तक काम करेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की बात करते है लेकिन वे यह नहीं बताते कि जो सिलेंडर पहले 350 रूपये का था वो अब एक हजार रूपये में मिलता है. काले धन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी ने काले धन के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी है बल्कि उन्होंने काले धन को सफ़ेद करने के लिए लड़ाई लड़ी है.
पीएम मोदी अपने भाषण में कभी भी राफेल विमान के बारे में बात नहीं करते है. उन्होंने जनता के 30 हजार करोड़ रूपये चोरी कर के अनिल अम्बानी को दिए है. वहीं मोदी ने प्रधानमन्त्री बनने से पहले अपने भाषण में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन पीएम बनने के बाद वे किसी और के चौकीदार बन गए है.