जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर आ सकते हैं। राहुल गांधी का 7 से 10 जनवरी तक से पाकिस्तान से सटी सीमावर्ती क्षेत्र में आने का कार्यक्रम है। कांग्रेस नेता और स्टैंडिंग कमेटी ऑन डिफेंस के चेयरपर्सन राहुल गांधी राजस्थान की प्रस्तावित 4 दिवसीय स्टडी विजिट पर रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान राजस्थान के सियासी मसले पर भी राहुल गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने तैयारियों के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय से जोधपुर, जैसलमेर के जिला कलेक्टर को यात्रा की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी प्रस्तावित दौरे के दौरान सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक हरीश चौधरी, विधायक दिव्या मदेरणा सहित पश्चिमी राजस्थान के सीनियर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा संभव
इस दौरान राहुल गांधी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव और प्रदेश के सियासी हालात पर भी चर्चा हो सकती है। ग़ौरतलब है कि तीन दिसंबर से 22 दिसंबर तक राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झालावाड़ से लेकर अलवर तक की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के सियासी संकट विधानसभा लोक सभा चुनाव सहित अलग अलग मुद्दों को लेकर फीडबैक लिया था। यात्रा के ब्रेक के दौरान राजस्थान में मिशन 2023 की तैयारी को लेकर उनकी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से भी चर्चा हो चुकी है।