चौक टीम, जयपुर। राजस्थान कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में आलाकमान के साथ हुई बैठक को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ‘यह भले ही राजनीतिक आरोप जैसा लगे लेकिन सत्य यह है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई केवल घर का झगड़ा नहीं रह गया है, अपितु उसकी आंच में राजस्थान की अवाम भी झुलस रही है. ‘क़िस्सा कुर्सी का’ की विरासत में क़ानून व्यवस्था बदतर है, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी नई ऊंचाई पर हैं. किसान बदहाल, नौजवान परेशान, महिलाएं हैरान और शोषित मूल सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं.’
हर तीसरे दिन समाधान ढूँढने की कोशिश- पूनियां
सतीश पूनियां ने कहा कि ‘कांग्रेस वाले हर तीसरे दिन समाधान ढूँढने की कोशिश करते हैं. लेकिन, वहाँ भी अदालत की तरह तारीख पे तारीख़ पड़ती जा रही है. समितियाँ बन रही हैं, बैठकों का दौर जारी है. बाड़ाबंदी से लेकर इस्तीफ़ों का दौर भी निकल चुका है. अब 5वें साल में ताज़ा ख़बर यह बताई जा रही है कि सारे फ़ैसले आलाकमान पर छोड़ दिए हैं’.
कांग्रेस आलाकमान कौन?- पूनियां
पूनियां ने आगे लिखा कि ‘अब सवाल उठता है कि कांग्रेस का आलाकमान कौन… राहुल गांधी? क्या आपको लगता है समाधान होगा? क्योंकि एक छोटा क़िस्सा है कि जब राहुल गांधी को किसानों ने हल भेंट किया तो उन्होंने पूछा ये क्या है? किसानों ने कहा यह हल है तो राहुल गांधी जी ने पूछा जब तुम्हारे पास हल है तो समस्या कहां है? अब आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस ने फ़ैसला आलाकमान पर क्यूँ छोड़ा है.’