Homeभारतराजस्थानबिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए जनसुनवाई कल

बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए जनसुनवाई कल

- Advertisement -spot_img

विद्युत संबंधी शिकायत निवारण हेतु खण्ड स्तरीय जनसुनवाई 17 जनवरी को
डूंगरपुर। बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए कल अधिशाषी अभियंता कार्यालय डूंगरपुर में जनसुनवाई की जाएगी। जिसमें उपभोक्ता बिजली से जुड़ी जनसमस्याओं का निराकरण करा सकेंगे। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी के निर्देशानुसार विद्युत संबंधी शिकायत के निवारण के लिए 17 जनवरी को खण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिजली से जुड़ी शिकायतें रहने पर उपभोक्ता कल जनसुनवाई में उनको रख सकते हैं। जिसमें बार बार बिजली जाना, लाइन शॉर्ट होना, मीटर नहीं लगना, कनेक्शन जारी नहीं होना जैसी समस्याओं को उपभोक्ता जनसुनवाई में रख सकेंगे। जिसके निराकरण के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।

मुख्य सचिव की वीसी 21 जनवरी को

मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग 21 जनवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। जिसमें जिला कलेक्टर मोजूद रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने संबंधित अधिकारियों को वीसी से जुड़ी सूचनाएं भेजने के निर्देश दिए हैं। सभी सूचनाएं समय पर भेजनी होगी। सूचनाएं ई-मेल आईडी पर वर्ड फाईल (सॉफ्ट) कॉपी भिजवाने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने निर्धारित नियत तिथि एवं समय पर समस्त सूचनाओं के साथ वीसी में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किये है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here