चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ आज बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन किया. थाली बजाते हुए महिलाओं ने सीएमआर की ओर कूच किया. लेकिन, पुलिस ने महिलाओं को सिविल लाइंस फाटक पर बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया. हालांकि महिलाओं ने बैरिकेड्स लांघ कर आगे जाने की कोशिश की. महिला मोर्चा के इस प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल हुए.
पुलिस ने सांसद दीया कुमारी को लिया हिरासत में
इस दौरान पुलिस ने सांसद दीया कुमारी के साथ महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और दूर ले जाकर छोड़ा. राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इस दौरान भरतपुर सांसद रंजीता कोली सहित 2 कार्यकर्ता बेहोश हो गईं, उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी नेता सारिका चौधरी ने कहा, प्रदर्शन के दौरान बेरिकेडिंग पर महिला कार्यकर्ता पर पुरुष पुलिस कर्मचारियों ने लाठी चार्ज किया, कई कार्यकर्ताओं के गंभीर चोट आई है.
भाजपा महिला मोर्चा ने किया सीएमआर घेराव
भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश में महिलाओं से हो रहे अत्याचार के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. पहले भाजपा कार्यालय पर सभा हुई, इसके बाद महिलाएं सीएम हाउस घेरने के लिए रवाना हुईं. हालांकि उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. इससे पहले भाजपा कार्यालय में थाली लेने के लिए भी कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई. दरअसल, कार्यकर्ताओं को थाली बजाते हुए सीएमआर जाना था, इसीलिए थाली बांटी जा रही थी. इस दौरान थालियां कम पड़ गईं.