Homeमुख्य समाचारराजनीति'पिछली सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया...', नागौर में CM...

‘पिछली सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया…’, नागौर में CM भजनलाल ने साधा निशाना, बोले- नकल माफियाओं को हम नहीं छोड़ेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय नागौर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने वीर तेजाजी महिला शिक्षण संस्थान कार्यक्रम में शिरकत की।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, नागौर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय नागौर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने वीर तेजाजी महिला शिक्षण संस्थान कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला अत्याचार, पेपर लीक और किसान कर्ज माफी पर कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा।

इस दौरान सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में विकसित भारत संकल्प का काम हुआ है। विकसित भारत संकल्प के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया गया। संकल्प पत्र में किए सभी वादों को पूरा करने पर हमारी सरकार काम कर रही है।

पिछली सरकार ने पांच साल कुछ नहीं किया- सीएम

नागौर की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश की हालत खराब कर दी। उन्होंने कर्ज माफ करने की बात कही, लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ। हमने वादा किया था किसानों की सम्मान निधि बढ़ाएंगे। हमने पहले ही बजट में 2 हजार रुपए बढ़ाने का काम किया है। हमने किसानों की फसलों के लिए 125 रुपए का बोनस बढ़ाया है। हम वादा कर गारंटी देते हैं। इन्होंने पांच साल कुछ नहीं किया, लेकिन चुनावों के दौरान कई गारंटियां दी।

महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए लखपति दीदी योजना लाए

CM भजनलाल ने कहा कि पहले बजट में ही किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए की है। हमने बहनों को किए वादे निभाने का काम किया है। महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए लखपति दीदी योजना लाए है। इसके तहत 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। सरकार ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए कदम उठाए है। एक जनवरी से 73 लाख महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दे रहे है।

बता दें सीएम ने वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि इनका कार्य सराहनीय है। पिछली सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हुए। हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की सरकार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है। इस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में क्राइम कंट्रोल हमारी प्राथमिकता है।

नकल माफिया के कारण प्रतिभाओं को मौका नहीं मिला- CM

वहीं CM भजनलाल ने आगे कहा कि नकल माफिया के कारण प्रतिभाओं को मौका नहीं मिल पाया। स्टूडेंट पूरा मन लगाकर परीक्षा के लिए पढ़ाई करते, लेकिन पेपर देने के बाद उनके अरमान आंसुओं में बह जाते। कुछ संस्थाओं ने इसे धंधा बनाया, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। सीएम ने कहा- पिछली सरकार ने चुनाव में केवल गारंटियां ही दी हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले संस्थान के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने संबोधित करते हुए संस्थान की जमीन समेत अन्य मांग मुख्यमंत्री के सामने रखीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संस्थान में कन्या छात्रावास की आधारशिला भी रखी। कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कानून एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, समाजसेवी पूनमचंद राठी, सुरेश सुथार, सुरेश राठी और माधव मोदी भी मंच पर मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here