बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी तेज. 11 जिले संवेदनशील घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 9 मार्च से 12 अप्रैल तक 12वीं बोर्ड परीक्षा तो 16 मार्च से 11 अप्रैल तक 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. 10वीं और 12वीं बोर्ड में प्रदेशभर के 6 हजार 81 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 12वीं बोर्ड में करीब 10 लाख 31 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं 10वीं बोर्ड में करीब 10 लाख 68 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के साथ साथ उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा.

11 जिले संवेदनशील, सभी परीक्षा केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में 11 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जिनमें दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, धौलपुर और भरतपुर शामिल है. इन सभी जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, 

19 जनवरी से 18 फरवरी तक होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 जनवरी से 18 फरवरी के मध्य आयोजित होंगी. स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 18 फरवरी तक के बीच में आयोजित होंगी. 

इन परीक्षा केन्द्रों को माना संवेदनशील व अति संवेदनशील

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 49 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और 24 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील के रूप में रखा गया है. इसके साथ ही प्रदेश के 5 हजार 464 परीक्षा केन्द्रों के परीक्षा प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्र के निकटतम पुलिस थाने में रखे जाएंगे. साथ ही 330 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र निकटतम पुलिस चौकी में रखे जाएंगे. और 48 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र जिले के पुलिस लाइन में रखे जाएंगे. 

21 लाख 12  हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें से सीनियर सेकंडरी परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं 10वीं बोर्ड में 10 लाख 68 हजार 383 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5 हजार 609 और प्रवेशिका में 7 हजार 142 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

नये कानून के तहत होगी कार्रवाई. कर्मचारी होगा बर्खास्त

मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक की अगर कोई घटना सामने आती है तो ऐसी स्थिति में नये कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बोर्ड परीक्षा उडन दस्तों में विश्वसनीय व्यक्तियों की नियुक्ति की जाएगी. किसी परीक्षा केन्द्र पर गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित करने के बाद बर्खास्त की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गड़बड़ी वाले स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाएगी

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.