जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में 7 साल की मासूम की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। तलाश के दौरान मासूम का शव एक किराए के मकान की छत पर मिला।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बच्ची को सोमवीर सैनी नामक व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा गया। आरोपी उसी इमारत में रहता था, जहां मासूम अपने परिवार के साथ रहती थी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सोमवीर को हिरासत में ले लिया है।
परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका
मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम कर रही हैं मॉनिटरिंग
इस जघन्य अपराध की जांच डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम की निगरानी में की जा रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके।
क्या कहती हैं पुलिस?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की वजह साफ होगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।