Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थान7 दिसम्बर को वोटिंग, जानिए किस जिले में बने कितने मतदान केंद्र

7 दिसम्बर को वोटिंग, जानिए किस जिले में बने कितने मतदान केंद्र

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में 4.76 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोटिंग करने जा रहे है. इसके लिए राज्य में 51,965 मतदान केंद्र बनाये गए है.

किस जिले में कितने मतदान केंद्र –

जयपुर4636बांसवाडा1377झालावाड़1147
अलवर2697बारां1040जालौर1356
जोधपुर2550दौसा1237जैसलमेर616
नागौर2506चित्तौड़गढ़1507हनुमानगढ़1276
उदयपुर2245भीलवाडा1935श्रीगंगानगर1508
सीकर2059बीकानेर1575डूंगरपुर1015
बाड़मेर2194भरतपुर1774धौलपुर932
अजमेर1966बूंदी900चुरू1562
झुंझनू1770करौली1055कोटा1435
पाली1729प्रतापगढ़573राजसमंद980
सवाई माधोपुर967सिरोही741टोंक1105

 

जयपुर जिले में कुल 4636 वहीं अलवर में कुल 2697 मतदान केंद्र मतदान केंद्र बनाये गए है. जोधपुर में 2550 और नागौर में 2506 मतदान केंद्र बनाये गए है. उदयपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 2245 है. सीकर, बाड़मेर और अजमेर में मतदान केन्द्रों की संख्या क्रमश: 2059, 2194 और 1966 है.

बांसवाडा में 1377, बारां में 1040, भरतपुर में 1774, भीलवाडा में 1935, बीकानेर में 1575, बूंदी में 900, चित्तौड़गढ़ में 1507, चुरू में 1562, दौसा में 1237, धौलपुर में 932, डूंगरपुर में 1015, श्रीगंगानगर में 1508, हनुमानगढ़ में 1276, जैसलमेर में 616, जालौर में 1356, झालावाड़ में 1147, झुंझनू में 1770 मतदान केंद्र है.

झालावाड़ की इन चार सीटों पर होगी कांटे की टक्कर

करौली में 1055, कोटा में 1435, पाली में 1729, प्रतापगढ़ में 573, राजसमंद में 980, सवाई माधोपुर में 967, सिरोही में 741, टोंक में 1105 मतदान केंद्र बनाये गए है.

इसी के साथ 163 मतदान केन्द्रों पर बिजली-पानी की सुविधानहीं होने के कारण बदलाव भी किया गया है. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर पानी और रैम्प की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी वहीं पहली बार निशक्तजनों को वाहन और व्हीलचेयर की सुविधा भी दी जायेगी.