HomeGovernmentपोकरण में विधायक प्रतापपुरी ने पानी और बिजली समस्याओं पर ली बैठक,...

पोकरण में विधायक प्रतापपुरी ने पानी और बिजली समस्याओं पर ली बैठक, कार्यवाही में देरी पर अधिकारियों को चेतावनी

- Advertisement -spot_img

जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर विधायक महंत प्रतापपुरी ने उपखंड कार्यालय में एक बैठक बुलाई। इसमें डिस्कॉम और जलदाय विभाग के अधिकारी और विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने गांवों की समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

किसानों के लिए बिजली आपूर्ति का मुद्दा

विधायक ने किसानों की फसल कटाई के दौरान बिजली आपूर्ति को प्राथमिकता दी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा न हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कार्य में देरी हुई तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्यकर्ताओं की मांग और प्रशासनिक जवाबदेही

बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पिछले बैठकों में किए गए कार्यों का ब्योरा लिया जाए। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण में देरी हो रही है। इस पर विधायक प्रतापपुरी ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति

इस बैठक में विधायक प्रतापपुरी के साथ एसडीएम प्रबजोत सिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, प्रधान भगवत सिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित और अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here