चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में आज तीनों सेनाओं का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत शक्ति को खुद देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के एक बार फिर जैसलमेर आ रहे हैं। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आज से शुरू हो रहे भारत शक्ति युद्धाभ्यास को देखेंगे और जवानों में जोश भरेंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर डेढ़ बजे जैसलमेर एयर फोर्स स्टेशन आएंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के जरिए पोकरण फायरिंग रेंज जाएंगे। पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाएं थल, जल और वायु के सैनिकों की ओर से स्वदेशी हथियारों के साथ अपनी ताकत और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन को ‘भारत शक्ति’ नाम दिया गया है
आपको बता दें जैसलमेर के फायरिंग रेंज पोकरण में हो रहे इस युद्धाभ्यास में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी। पोकरण में भारतीय थल-जल और वायु सेना लगभग 50 मिनट तक युद्धाभ्यास करके मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत निर्मित हथियारों का प्रदर्शन करेंगी। तीनों सेनाओं के लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के समन्वित प्रदर्शन को ‘भारत शक्ति’ नाम दिया गया है। युद्धाभ्यास में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते सरहदी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है।
मोदी के दौरे के लेकर भाजपाइयों में उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लेकर भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऐतिहासिक पलों के गवाह भाजपा कार्यकर्ता भी बनेंगे। युद्धाभ्यास के दौरान फील्ड फायरिंग रेंज में भाजपा कार्यकर्ताओं के जाने कि चर्चा है। इससे पहले बीते कल पीएम मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण।
पीएम मोदी ने रेलवे को दी बड़ी सौगात
साथ ही पीएम मोदी आज ही के दिन राजस्थानवासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 750 रेलवे स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ें। जिसमें मोदी देशभर की रेलवे में 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
राजस्थान के जैसलमेर में बहुत जल्द ही वॉशिंग लाइन और पिट लाइन बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इसका वर्चुअल शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में वॉशिंग लाइन ओएसओपी यानि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के साथ साथ लोको शेड व पिट लाइन का शिलान्यास किया गया। जैसलमेर में वॉशिंग लाइन बनने के बाद लम्बी दूरी की रेल सेवा का फायदा मिल सकेगा। साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनें मिलने से ज्यादा से ज्यादा सैलानी जैसलमेर आ सकेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे
रेलवे के जोन डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर होने वाले इस शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व बाड़मेर जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी के साथ-साथ विधायक छोटूसिंह भाटी समेत कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस पर 55 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब पीएम मोदी ने इसका वर्चुअल शिलान्यास किया।