चौक टीम, जयपुर। इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रदेश के दौरे चल रहे हैं. इसी कड़ी में 8 जुलाई को बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी विकास कार्यों का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यहां अमृतसर-जामनगर सड़क का उद्घाटन करेंगे.
आपको बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का केंद्रीय नतृत्व प्रदेश में लगातार सक्रीय है. आज 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में सभा करने जा रहे हैं. वहीं बीते दो दिनों में केंद्रीय मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में सभा कर चुके हैं. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी राजस्थान का दौरा कर चुके हैं.
एक्सप्रेस वे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के जामनगर से अमृतसर तक बनाई गई एक्सप्रेस वे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. साथ ही सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम करेंगे. आपको बता दे की भारतमाला प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से भी गुजर रहा है. बात करें तो यह 6 लाइन का हाईवे पंजाब के अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात की जामनगर तक कुल 1316 किलोमीटर की दूरी तय करता है.
इस हाईवे की कुल लागत 20 हजार 868 करोड रुपए है. यह हाईवे चार राज्यों पंजाब, हरियाणा राजस्थान औक गुजरात को आपस में जोड़ता है, जो कि एक महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड परियोजना है. यह राजस्थान की हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा. इस एक्सप्रेस हाईवे के कारण अमृतसर से जामनगर के बीच 23 घंटे का सफर घटकर महज 12 घंटे में पूरा हो जाएगा.
इसके साथ ही भारत सरकार के उपक्रम पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक 26000 करोड़ की लागत से 1300 किमी लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप बीकानेर संभाग सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है.
ESIC अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे
वहीं, इस कार्यक्रम के साथ प्रधानमंत्री ESIC अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे. यह 100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. अत्यधिक सुविधाओं वाले अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके निर्माण के लिए भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से 41.15 करोड़ की लागत आई है.
बीकानेर संभाग का राजनीतिक समीकरण
बीकानेर संभाग की बात करी तो यहां पर बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं है. बीकानेर संभाग में बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू और हनुमानगढ़ ये 4 जिले आते हैं, जिनमें चारों जिलों में 24 विधानसभा सीटें आती हैं. बता दें यहां की 11 सीटों पर कांग्रेस के पास है. वहीं 10 सीटें भाजपा का कब्ज़ा है. 2 सीटें सीपीएम और एक सीट निर्दलीय का राज है.
9 महीने में 6 बार राजस्थान आ चुके हैं मोदी
पिछले 9 महीने में पीएम मोदी 6 बार राजस्थान आ चुके हैं इससे पहले प्रधानमंत्री सिरोही, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा और अजमेर का दौरा कर चुके हैं और पिछले छः महीने में यह उनका राजस्थान का सातवां दौरा होगा.