चौक टीम, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जिले के नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने समीक्षा बैठक ली और आयोजन स्थल का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
बता दें अपने दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है. इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी.’
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण करेंगे
बता दें प्रधानमंत्री अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण करेंगे. राजस्थान में इस गलियारे की लंबाई 500 किमी से अधिक है, जो हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक फैली हुई है. इसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है.
इस एक्सप्रेसवे से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और प्रमुख शहरों एवं औद्योगिक गलियारों के बीच परिवहन सुविधा में सुधार होगा. एक्सप्रेसवे न केवल वस्तुओं के निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि इससे पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बता दें प्रधानमंत्री का प्लेन दोपहर 3.30 बजे नाल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यहां से शाम 4 बजे पीएम मोदी आयोजन स्थल के लिए रवाना होंगे. नौरंगदेसर के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. शाम 5 बजे सभा स्थल पर पीएम मोदी का आगमन होगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को करीब 40 मिनट संबोधन करेंगे. शाम 5.50 बजे पीएम मोदी सभा स्थल से वापस हेलीकॉप्टर के जरिए नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. शाम 6 बजकर 25 मिनट पर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.