Homeभारतराजस्थानPM मोदी 7 जुलाई को देंगे राजस्थान को दूसरी वंदे भारत ट्रेन...

PM मोदी 7 जुलाई को देंगे राजस्थान को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, ये होगा रूट, समय और किराया

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। कई राज्यों के बाद अब राजस्थान को भी वंदे भारत ट्रेन का दूसरा तोहफा मिलने जा रहा है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जोधपुर से गुजरात के साबरमती तक चलने वाली इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बीजेपी के कुछ सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

इससे पहले 5 जुलाई से यानि आज वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन जोधपुर के भगत की कोठी से अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन के बीच शुरू किया जायेगा. 7 जुलाई को लोकार्पण के बाद नियमित रूप से इस ट्रेन का संचालन होने लगेगा. जोधपुर के रेलवे स्टाफ को मदार कोचिंग डिपो पर इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी दिखाएगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पीएम मोदी इस ट्रेन के उद्घाटन और लोकार्पण के लिए जोधपुर आएंगे या वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. लेकिन उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालट ने जोधपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर को लेटर जारी कर 7 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन का जिक्र किया है. यह भी कहा गया है कि ट्रेन के रैक जल्द ही जोधपुर पहुंच सकते हैं.

7 स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन

शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन भगत की कोठी, पाली, फालना, सिरोही के आबूरोड, गुजरात के पालनपुर, मेहसाणा स्टेशन पर स्टॉपेज लेते हुए साबरमती के अंतिम स्टेशन पर जाकर रुकेगी. लौटते वक्त ट्रेन साबरमती से शाम 16:45 बजे रवाना होगी और रात में 22:45 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर आएगी.

950 से 1650 रुपए होगा किराया

जोधपुर-साबरमती ट्रेन का किराया अभी फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत से ज्यादा दूरी तय होने के कारण इसका किराया 950 से 1650 रुपए के बीच हो सकता है. चेयर कार का किराया कम रहेगा और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ज्यादा रहेगा. इनमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी टैक्स और कैटरिंग के चार्ज शामिल रहेंगे.

पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली के बीच

इससे पहले 12 अप्रैल को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी. जिससे अजमेर से दिल्ली तक का सफर आसान हुआ है. अब तीन महीने बाद ही प्रदेश को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन का जोधपुर से साबरमती के बीच में कुल 5 स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा. ट्रेन के सफल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-जोधपुर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here