7 दिसम्बर को विधानसभा के चुनाव होने वाले है जिसके लिए पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई है। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी जगह-जगह पर रैलियां और जनसभा कर रही है और जनता को अपने हक में वोट करने के लिए अपील कर रही है। ऐसे में आज राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर जन सभा को सम्बोधित करने वाले है।
सोमवार को राजस्थान में चुनावों के लिए प्रचार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार पिफर कांग्रेस पार्टी पर हमला किया और कामदार-नामदार शब्दों का प्रयोग किया। सभा के दौरान मोदी ने हिंदू धर्म पर कांग्रेस के ज्ञान पर भी कई सवाल उठाए और इस बारे में बात की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कृषि संकट के बारे में बात की और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी जी ने नेहरू का नाम लिए बिना ही कहा कि एक नेता गुलाब लगाते थे। बागवानी के बारे में उन्हें जानकारी थी लेकिन खेती के बारे में उन्हें कोई ज्ञान नहीं था। जिसके कारण इस वर्ग (किसानों) को कठिनाई का सामना करना पड़ा था।
मोदी ने यह भी दावा किया कि नेहरू जी को राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की सोमनाथ मंदिर के अभिषेक के लिए की गई यात्रा से भी आपत्ति थी।