Homeभारतराजस्थान'आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी', रेल परियोजनाओं...

‘आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी’, रेल परियोजनाओं के कार्यक्रम में बोले PM मोदी; राजस्थान को दी ये सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी।

चौक टीम, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके लिए पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया गया है। वहीं राजस्थान में 41 हजार करोड़ रुपये के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके तहत राजस्थान में 21 रेलवे स्टेशनों, 112 अंडरपास और ओवरब्रिज के विकास कार्य होने हैं।

सांगानेर समेत देश के 554 रेलवे स्टेशन किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक के लगभग 2000 रेलवे के नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने सांगानेर समेत देश के 554 रेलवे स्टेशन पर विकास कामों का शिलान्यास किया। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड़ रुपये की लागत से कई री-डेवलपमेंट के काम होंगे। यह स्टेशन 2025-26 में बनकर तैयार होगा।

इनमें जयपुर रेल मंडल के 16 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं, जहां वर्ल्ड लेवल की सुविधाओं के साथ हेरिटेज लुक के एंट्री गेट बनेंगे। नए प्लेटफार्म, चौड़े फुट ओवर ब्रिज के साथ स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही कई रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी/आरयूबी या सब-वे बनाए जाएंगे। पीएम मंडल के छह रेलवे स्टेशन के 44 रेल फ्लाई ओवर और अंडरपास पर होने वाले कामों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।

‘आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी’

इस दौरान पीएम ने कहा कि आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है। वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा। इसकी कल्पना एक दशक तक पहले मुश्किल थी। एक दशक पहले तक ट्रेन में स्वच्छता स्टेशन पर सफाई बड़ी बात मानी जाती थी। आज ये सब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सेवाएं सिर्फ पैसे वालों खाते में है। आज रेलवे पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा गरीब लाभ ले सकता है। उन्होंने कहा कि दशकों तक रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा। आज रेलवे इज ऑफ ट्रैवलिंग का हिस्सा बन गई है। आज रेलवे बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।

सभी स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है- रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। आज 554 स्टेशन का भूमिपूजन किया जा रहा है। पिछले 10 साल में तेजी से विकास हुआ है। इटली और फ्रांस में जितनी रेल लाइन है, उतनी अकेले रेलवे लाइन पीएम मोदी ने जोड़ी है। अभी 15 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे लाइन तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत का कुछ ही साल में नेटवर्क बढ़ाया जाएगा।

सांगानेर का रेलवे स्टेशन एक ऐतिहासिक बनने वाला है- भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे सांगानेर का रेलवे स्टेशन एक ऐतिहासिक बनने वाला है। इस स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए 192 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं, जिससे यहां पर कई विकास काम होंगे। सांगानेर स्टेशन पर रंगाई-छपाई का मॉडल भी लगेगा। सांगानेर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

जयपुर मंडल पर अमृत भारत योजना के तहत यात्री भार को देखते हुए पहले 15 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें फुलेरा, नरैना, रींगस, आसलपुर-जोबनेर, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर-शेखावाटी, नीमकाथाना, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, रेवाड़ी और नारनौल स्टेशन शामिल है। रेलवे बोर्ड की ओर से जयपुर मंडल के एक नए स्टेशन सांगानेर को भी योजना में शामिल किया गया है। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड़ रुपये, दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.17 करोड़, राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13.09 करोड़, खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड़, नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर 16.15 करोड़, फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर 15.57 करोड़ रुपये की लागत के काम कराए जाएंगे।

राजस्थान के रेलवे स्टेशनों का हुआ कायापलट

बता दें 15 दिन पहले ही पीएम मोदी ने जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया था। अमृत भारत योजना के तहत खातीपुरा स्टेशन सहित कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर दिया। दर्जनों रेलवे स्टेशनों का कायापलट करने से यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है। अब 21 और रेलवे स्टेशन के कायापलट के बाद जनता को समर्पित किए जा रहे हैं।

प्रदेश के जिन रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य हुए और जिनका लोकार्पण होना है। उनमें अजमेर जंक्शन, रानी, फतेहपुर शेखावाटी, धौलपुर, पाली मारवाड़, सोमेसर, खैरथल, गोविंदगढ़, सांगानेर, ब्यावर, गोगामेड़ी, नीम का थाना, खेड़ली, रायसिंह नगर, राजगढ़, बूंदी, फतेहनगर, दौसा, डीग, झालावाड़ सिटी और जवाई बांध रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here