Homeमुख्य समाचारराजनीतिPM मोदी का आज गुलाबी नगरी में रोड शो, 10 सीटों पर...

PM मोदी का आज गुलाबी नगरी में रोड शो, 10 सीटों पर साधेगें समीकरण; इस तरह रहेगा ट्रैफिक रूट?

- Advertisement -spot_img

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव ही और इसी कड़ी में बीजेपी लगातार प्रचार प्रसार में जुटी जुई है, वही राजस्थान चुनाव को देखते हुए आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) शाम को राजधानी जयपुर में एक रोड़ शो करने जा रहे है। रोड शो की सभी तयारिया को बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पूर्ण रूप दे दिया है, और सुरक्षा को लेकर भी खास ख्याल रखा जा रहा है इसी के साथ इस रोड़ शो की खास बात यह है कि जहां पर जयपुर बम धमाके हुए थे इसके लिए वही रूट चुना गया है। इस चार किलोमीटर लंबे रोड़ शो के दौरान पीएम मोदी चार सीटों पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे है।

चार विधानसभा सीटों पर साधेंगे समीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रोड शो का रूटमैप शाम 5.50 बजे से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू होगा। यहीं पर जयपुर बम धमाकों के दौरान बड़ी संख्या में मौत हुई थी। छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार में सीरियल ब्लास्ट हुए यानी, रोड शो के लिए वही रूट चुना गया है, जो जयपुरवासियों की नब्ज है। वही इस रोड शो से यह ज़रूर माना जा रहा है की सीधे तोर पर जयपुर की चार विधानसभाओ को किस तरह से बीजेपी के अंडर करना है यह आज त्यार हो जाएगा वही साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि मोदी का रोड शो करीब 4 किमी लंबा होगा और चार सीटों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा।

यह होगा रोड शो का रूटमैप

प्रधानमंत्री (PM Modi) के रोड शो की शुरुआत आदर्श नगर क्षेत्र से होगी। PM मोदी का रथ बापू बाजार, नेहरू बाजार से होते हुए अजमेरी गेट से होकर किशनपोल बाजार पहुंचेगा। यहां से रोड शो का रुख परकोटे की सबसे पुरानी छोटी चौपड़ की ओर होगा। यहां पर किशनपोल विधानसभा लगती है, यानी प्रधानमंत्री मोदी का रथ किशनपोल से होते हुए हवामहल की ओर रुख करेगा। इसके बाद रोड शो त्रिपोलिया बाजार होते हुए तीनों सीटों के केंद्र बिंदू यानी बड़ी चौपड़ पहुंचेगा। मोदी अपने रोड शो में परकोटे की तीनों किशनपोल, हवामहल व आदर्श नगर विधानसभा को छुएंगे। रोड शो से पहले वे एयरपोर्ट से सांगानेरी गेट तक जेएलएन मार्ग होकर आएंगे, जो मालवीय नगर विधानसभा में आता है।

रोड शो के दौरान यह रास्ते होंगे बंद

परकोटे क्षेत्र में पीएम मोदी (PM Modi) के रोड शो के दौरान जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः निषेध रहेगी। पूरा इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा।

4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में लगे

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है जिसमे कई तरह से बड़े कदम पार्टी कार्यकर्ता ने उढ़ाए है। सुरक्षा की दृष्टी से 4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों का तैनात किया गया है। यह सुरक्षाकर्मी एयरपोर्ट से लेकर रोड़ शो के दौरान एक गतिविधी पर अपनी नजर रखेंगे। आम जनता के लिए भी रुट का डायवर्सन कर दिया गया है और साथ ही मिनी बस संचालन का रुट भी बदला जा चूका है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here