सेहत के लिए फायदेमंद है कांटेदार सत्यानाशी plant, कई औषधीय गुणों से है भरपूर

plant :हमारे आसपास कई तरह के plant ऐसे होते हैं, जो कई सारे औषधीय गुना से भरपूर रहते हैं। हालांकि, कई बार अपने आसपास मौजूद चीजों को हम बेकार या फिर जंगली समझकर तोड़ देते हैं या उखाड़ कर फेंक देते हैं। ऐसा ही दिखने वाला एक कांटेदार plants सत्यानाशी फूल का होता है जो कई तरह की औषधीय गुणों से भरपूर है।

इस plant में बहुत सारे कांटे होते हैं

हमारे आसपास मौजूद पार्क, गार्डन और सड़क के किनारे पर कई तरह के plant और फूल उगे हुए दिखाई देते हैं। कई plant ऐसे होते हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है और वह इन्हें जंगली और बेकार समझ लेते हैं। ऐसा ही एक पीले रंग ला सत्यानाशी फूल है, जिसे अक्सर ही बेकार समझ कर फेंक दिया जाता हैं। इस plant में बहुत सारे कांटे होते हैं, यही वजह है कि इसे बेकार समझा जाता है।

Also see: इस गांव में Marriage के बाद पहली पूजा श्मशान घाट में करता है जोड़ा

plant से जुड़ी कुछ खास बातें

आपको बता दें कि ये कांटेदार फूल का plantसेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद है। इसे खुसबसूरती के साथ अगर गमले में लगाया जाए तो ये देखने में भी सुंदर दिखेगा और इससे होने वाले फायदे का लाभ भी उठाया जा सकता है। चलिए आज आपको इस plant से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

इस plant में फूल, पत्ते, डाली सभी जगह पर कांटेदार पौधे

इस plant में फूल, पत्ते, डाली सभी जगह पर कांटेदार पौधे होते हैं और इसे बहुत ही सावधानी के साथ तोड़ना पड़ता है। पीले रंग के फुल के अंदर बैंगनी रंग के बिज़ दिखाई देते हैं। सबसे खास बात यह है कि जब भी आप किसी पौधे या फूल को तोड़ते हैं तो उसमें से सफेद रंग का दूध निकलता है। लेकिन जब आप सत्यानाशी plant को तोड़ेंगे तो इसमें से आपको पीले रंग का दूध निकलता हुआ दिखाई देगा।

सत्यानाशी plant के फायदे


कांटेदार और बेकार सा दिखने वाला यह plant कई गुणों से भरपूर है और इससे बहुत तरह के फायदे होते हैं।जिन लोगों को अक्सर खांसी चलने या फिर सांस चलने की शिकायत होती है, वह अगर इसकी जड़ को पानी में उबालकर काढ़े की तरह पिएंगे तो उन्हें बहुत फायदा होगा।

यह plant काफी कारगर है

सत्यानाशी के तेल में गिलोय का जूस मिलाकर पीने से पीलिया जैसे रोग से मुक्ति मिलती है।
पेट दर्द की समस्या को दूर करने में भी यह plant काफी कारगर है बस आपको इसके दूध में घी मिलाकर पीना होगा और दर्द से आराम मिल जाएगा।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.