चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की राजधानी में आज मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर नमो एप कार्यशाला आयोजित की गई। सुबह 10.30 बजे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई। इसके बाद सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट के ईआरसीपी (ERCP) को लेकर उठाए गए सवालों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पिछले कालखंड में जब लोगों को गुमराह करने का काम हो रहा था, तब पायलट साहब बोलेत तो अच्छा रहता।
दरअसल, ERCP को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सवालों पर जोशी ने कहा कि अच्छा होता कि पिछले कालखंड में जो लोगों को गुमराह करने का काम हो रहा था, उस समय सचिन पायलट बोलते, क्योंकि सरकार बनने के बाद 5 वर्ष तक जनता को सिर्फ इंतजार कराया, गुमराह किया। दूसरे के प्लॉट में मकान बना रहे थे, जब मध्यप्रदेश से कोई बात ही नहीं बन रही थी तो कैसे संभव था कि कांग्रेस सरकार में ERCP का काम धरातल पर उतर जाता।
ERCP 21 जिलों के लिए वरदान साबित होगी- जोशी
जोशी ने कहा कि बयानों के जरिए जनता को गुमराह करते रहे, जबकि बिना किसी फाइनेंशियल मैनेजमेंट के कैसे संभव था, लेकिन यहां चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने पहले की तो परिणाम सबके सामने है। जोशी ने कहा कि योजना को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अच्छे से आगे बढ़ाया जा रहा है। 21 जिलों के लिए योजना वरदान साबित होगी। भाजपा के कालखंड में शुरू हुई योजना इसी सरकार में धरातल पर उतरेगी।
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिद को लेकर एक बार फिर बयान देकर देश और प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। ओवैसी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया। मंगलवार को मीडिया जोशी ने कहा कि उनके बयान को ज्यादा गंभीर नहीं लेते, लेकिन भारत देश की सनातन संस्कृति पुराना इतिहास है। इसके साथ जोशी ने कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा।
इंडिया गठबंधन को बताया बेमेल गठबंधन
इंडिया गठबंधन को लेकर जोशी ने कहा कि यह एक बेमेल गठबंधन है। यह अवसरों का गठबंधन है और यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए बना है। इससे कुछ होना जाना नही है. जोशी ने कहा कि क्या गरीब कल्याण में इतिहास बना इसलिए? क्या 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए इसलिए ? क्या प्रभु श्री राम का मंदिर बन गया इसलिए ? क्या धारा 370 हट गई इसलिए ? किसी बात का गठबंधन ? देश की जनता ने मन बना लिया है फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का, इसको आप कभी नहीं मिटा सकते हैं।
नमो एप 7 लाख तक डाऊनलोड हो चुके हैं
वहीं ये भी बता दें कि अभी तक नमो एप 7 लाख तक डाऊनलोड हो चुके हैं। राजस्थान में 30 से 35 लाख लोगों से डाउनलोड कराना है। 22 फरवरी को संगठन नमो एप डाउनलोड दिवस मनाया गया है। 23 फरवरी को जनप्रतिनिधि नमो एप डाउनलोड दिवस, 24 फरवरी को मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग, नमो एप डाउनलोड दिवस और 25 फरवरी को मन की बात सुनने के कार्यक्रम स्थल पर नमो एप डाउनलोड दिवस के रूप में मनाया गया है।