Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानपाली में दंपती को फोटो शूट करवाना पड़ा महंगा, ट्रेन से बचने...

पाली में दंपती को फोटो शूट करवाना पड़ा महंगा, ट्रेन से बचने के लिए रेलवे पुल से लगाई छलांग; गंभीर अवस्था में जोधरपुर रेफर

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के राजसमंद व पाली जिले की सीमा पर स्थित गोरम घाट रेलवे पुल से एक कंपल ने छलांग लगा दी. कंपल शनिवार दोपहर के दौरान पुल पर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार में मीटरगेज ट्रेन आ गई. ऐसे में ट्रेन से बचने के लिए पति-पत्नी ने 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पहले फुलाद अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति को जोधपुर रेफर कर दिया, जबकि घायल पत्नी का बांगड़ अस्पताल पाली में इलाज चल रहा है.

अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) निवासी राहुल मेवाड़ा (22) उसकी पत्नी जाह्नवी (20) के साथ शनिवार को बाइक से गोरम घाट घूमने आया था. जाह्नवी की बहन और बहनोई भी उनके साथ गए थे. गोरम घाट पहुंचने पर वहां मीटरगेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर दोनों फोटो शूट कर रहे थे. तभी देवगढ़ की तरफ से अचानक ट्रेन आ गई, जिसे देखकर राहुल और जाह्नवी घबरा गए और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर पुल से छलांग लगा दी.

रेलवे पुल के नीचे करीब 90 फीट गहरी खाई है, जिसमें दोनों कूद गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उसी ट्रेन से पहले फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया. वहां से एंबुलेंस से मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल लाया गया. हालत गंभीर होने पर राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर कर दिया गया. उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई. वहीं, जाह्नवी का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल जाह्नवी की साथ उसकी बहन और बहनोई भी गए थे. हादसे के समय वे भी पुल पर ही खड़े थे और जाह्नवी-राहुल की तस्वीरें ले रहे थे.

जाह्नवी की चचेरी बहन गायत्री ने बताया कि जाह्नवी की करीब डेढ़ साल पहले राहुल से शादी हुई थी. दो महीने पहले ही जाह्नवी को ससुराल भेजा था. इस हादसे के बाद परिवार के सभी लोग परेशान हो गए.

अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पुल पर कंपल को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन का ब्रेक लगा दिया था. ट्रेन पुल पर जाकर रुक गई, लेकिन ट्रेन को पास आता देखकर दोनों घबरा गए और पुल से नीचे कूद गए. ट्रेन के पुल पर चलना गलत है. इसके लिए प्रशासन की ओर से आगाह भी किया जाता है.