जयपुर, 8 सितम्बर। राजस्थान पुलिस के उप निरीक्षक मुकेश चौधरी ने चीन में आयोजित शंघाई काॅरपोरेशन इन्टरनेशनल वूशु साण्डा चैम्पियनशिप के फाइनल में पाकिस्तानी प्रतिद्वंदी को परास्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उक्त प्रतियोगिता चीन वूशु संघ द्वारा 3 से 9 सितम्बर, 2019 तक Langzhong, Sichuan (China) में आयोजित की जा रही है। इससे पूर्व उन्होने सेमीफाइनल में चीन के प्रतियोगी को परास्त किया था। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान डाॅ. भूपेन्द्र सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,आर्म्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी डाॅ. रवि प्रकाश मेहरडा ने मुकेश चौधरी और उनके कोच राजेश टेलर को बधाई दी है। मुकेश चौधरी के कोच राजेश टेलर चीन में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय वूशु टीम के भी कोच है। मुख्य खेल अधिकारी डाॅ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि उप निरीक्षक मुकेश चौधरी को वर्ष 2017 में राजस्थान पुलिस में खेल कोटा के अंतर्गत चयनित किया गया था। मुकेश चौधरी ने गुआंगझु, चीन में आयोजित प्रथम वुशु साण्डा एशिया कप 2017 में रजत पदक, इन्टरनेशनल साण्डा वुशु टुर्नामेन्ट-2018 में कांस्य पदक, 2017 शिलांग, मेघालय में आयोजित 26वीं एवं 27वीं सीनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किये हैं। नई दिल्ली में अप्रेल, 2018 में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर-2017 में स्वर्ण पदक तथा कटक, उडी़सा में आयोजित तृतीय अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर-2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। ———–