जयपुर में पीएम श्री योजना पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से किया बड़ा आह्वान 

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को ‘नॉलेज सेंटर‘ के रूप में विकसित करने के लिए ‘उत्कृष्टता प्रबंधन‘ की दिशा में अनवरत प्रयास जारी रखने का आह्वान किया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को खेल-खेल में और आनंद से भरे माहौल में शिक्षा देने के लिए शिक्षक अपने अनुभवों का भरपूर उपयोग करें, जिससे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत बुनियाद तैयार हो.

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में हुई कार्यशाला

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला शुक्रवार को जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रदेश में पीएम श्री विद्यालय योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं.  वहीं संसाधनों की दृष्टि से भी विद्यालयों को समृद्ध बनाया जा रहा हैं, शिक्षा के लिए इस प्रतिबद्धता के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. प्रदेश के 402 सरकारी स्कूलों का पीएम श्री योजना के प्रथम चरण में चयन इसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए सभी सम्बंधित संस्था प्रधान, शिक्षकगण तथा जिला व राज्य स्तरीय पर विभागीय अधिकारियों की टीम बधाई की पात्र है.

शिक्षा मंत्री ने कार्यशाला में किया आह्वान

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कार्यशाला में मौजूद प्रदेश के समस्त 402 पीएम श्री विद्यालयों के प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि ये सभी विद्यालय, ‘मॉडल स्कूल‘ बनकर अपने आस-पास के विद्यालयों को नेतृत्व प्रदान करें, ऐसी सोच और भावना के साथ योजना में कार्यों को आगे बढ़ाए. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने नामांकन में उत्तरोत्तर वृद्धि और ‘ड्रॉप आऊट‘ दर कम करने के लिए सतत प्रयास और सरकारी स्कूलों को ‘ग्रीन स्कूल‘ बनाने की दिशा में कार्य की आवश्यकता भी जताई.

सरकार प्रदेश के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर- जाहिदा खान

शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने वीसी के माध्यम से अपने संबोधन में सभी चयनित पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है. प्रदेश में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सूचना तकनीकी, अर्ली चाइल्डहुड केयर, विद्यालय समूहन, समान एवं समावेशी शिक्षा की पहुंच और व्यावसायिक शिक्षा जैसे बिंदुओं पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पीएम श्री विद्यालयों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाएगा. ये विद्यालय अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणास्पद माहौल तैयार करेंगे.

सभी प्राचार्य अपनी अच्छी टीम करें तैयार- डॉ. एमएल यादव

कार्यशाला में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने अपने उद्बोधन में पीएम श्री विद्यालयों के विकास के लिए सभी प्राचार्यों से अपनी अच्छी टीम तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 402 विद्यालयों का पीएम श्री योजना में चयन ‘टीम भावना‘ से मेहनत और लगन के साथ कार्य का ही नतीजा है, आने वाले दिनों में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए भी जिलों में परियोजना के अधिकारी और संस्था प्रधान टीम को साथ लेकर चले, जिससे प्रदेश के पीएम श्री विद्यालय अपनी अलग मिसाल कायम करें. स्कूल शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अपने सम्बोधन में स्कूलों में ‘कॉम्पीटेंसी बेस्ड लर्निंग‘ पर जोर देते हुए कहा कि योजना में चयनित स्कूल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होंगे और सभी स्कूलों के रोल मॉडल बनेंगे.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.