Israel और हमास में युद्ध छिड़ा हुआ है अभी भी Israel और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच भारत की सरकार ने इजराइल के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को इजराइल से निकालने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आपरेशन अजय चलाया जा रहा है। इस आपरेशन के तहत Israel के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाने का काम किया जा रहा है।
राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है
इसी के तहत शुक्रवार की सुबह इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है। आपको बता दें कि Israel में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने और सकुशल भारत लाने के लिए आपरेशन अजय शुरू किया गया है।
Also see:Sikkim में बादल फटने से मची तबाही, सर्च ऑपरेशन जारी, जानिए तक की अपडेट
कई भारतीय नागरिक इजरायल में फंस गए थे
7 अक्टूबर को Israel और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने Israel से उड़ान भरने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था, जिसके कारण ऐसे कई भारतीय नागरिक इजरायल में फंस गए थे, जिन्हें भारत लौटना था। ऑपरेशन अजय के तहत भारत सरकार जिन लोगों को Israel से लेकर आ रही है, उनसे किसी तरह का कोई किराया नहीं लिया जा रहा है।
लौटने वालों में सबसे ज्यादा तादाद भारतीय छात्रों की है।
न्यूज एजेंसी की खबरों के अनुसार, ऑपरेशन अजय के तहत भारत आ रही फ्लाइट्स में चढ़ने के लिए Israel के तेल अवील के एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लग गई है। लौटने वालों में सबसे ज्यादा तादाद भारतीय छात्रों की है। Israel में पढ़ाई कर रहे एक छात्र शुभम कुमार ने बताया कि जंग शुरू होने के बाद से ज्यादातर भारतीय छात्र घबरा गए थे, लेकिन फिर अचानक हमने कुछ लिंक देखे, जिसमें भारतीय दूतावास की तरफ से जारी की गई अधिसूचनाएं थीं। इससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमें लौटने की सुविधा मिल गई।