शिक्षा विभाग में 48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन में अब महज दो दिनों का समय बचा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी रात 11.59 बजे तक चलेगी.
अब तक हुए करीब 7 लाख आवेदन
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर हो रही आवेदन प्रक्रिया 21 दिसम्बर 2022 से शुरू हो गई थी. तो वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 रात 11.59 बजे तक रहेगी. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया गया है. बोर्ड की ओर से लिए जा रहे आवेदनों की अगर बात की जाए तो अब तक करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है. जिसमें लेवल-2 के करीब 5 लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं तो वहीं करीब 1 लाख 50 हजार आवेदन लेवल-1 के प्राप्त हो चुके हैं. आवेदन में अभी दो दिनों का समय बचा है ऐसे में आवेदनों की संख्या करीब 8 लाख से पार जाने की संभावना है.
25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चार पारियों में किया जाना प्रस्तावित है. पहले इस परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी को प्रस्तावित था. लेकिन सीईटी परीक्षा होने के चलते तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि को 25 से 28 फरवरी तक चार पारियों में करवाने का फैसला लिया गया.
परेशानी के चलते कई अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे आवेदन
पिछले दिनों शिक्षा विभाग की ओर से डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी किया गया. लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मार्कशीट में हुई गड़बड़ियों के चलते परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी भी कई तकनीकी समस्याओं के चलते आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि परेशानी से जूझ रहे अभ्यर्थियों ने आवेदन तिथि आगे बढ़ाने की मांग भी करनी शुरू कर दी है.