राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 से 28 फरवरी तक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. परीक्षा में करीब 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी तक है. लेकिन इस बीच सैंकड़ों अभ्यर्थी ऐसे हैं जो रीट परीक्षा में तो सफल हो चुके हैं. लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित होते हुए नजर आ सकते हैं. जिसको लेकर अब बेरोजगारों ने सरकार से गुहार लगाना शुरू कर दिया है.
डीएलएड फाइनल का परिणान नहीं आना बना बड़ी मुसीबत
गौरतलब है की 48 हजार पदों पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही इस परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी तक है. लेकिन डीएलएड फाइनल का परिणाम नहीं आने के चलते प्रदेश के सैंकड़ों अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह है आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपीयरिंग का ऑप्शन नहीं आना.
अपीयरिंग अभ्यर्थियों ने उठाई मांग
जैसे-जैसे आवेदन की अंतिम तिथि पास में आ रही है ऐसे में अब डीएलएड फाइनल अभ्यर्थियों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही है. डीएलएड अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों ने सरकार से गुहार लगाई है की आवेदन प्रक्रिया में अपीयरिंग का ऑप्शन भी जोड़ा जाए. जिससे रीट परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी भी आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सके. साथ ही डीएलएड परीक्षा का परिणाम भी जल्द से जल्द जारी करवाने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा सरकार से की गई है
23 और 24 जुलाई को हुई थी रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा
सरकार की ओर से 46 हजार 500 पदों पर 23 और 24 जुलाई को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. जिसमें करीब 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन पिछले दिनों खाली पदों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार की ओर से पदों की संख्या को बढ़ाते हुए 48 हजार करने के आदेश जारी किए गए