चौक टीम, जयपुर। देश में लोकसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज चुका है जहां बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के राजनीतिक दौरे शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी, मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर है जहां उन्होंने पहले बीकानेर में फिर उदयपुर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की। उदयपुर में जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवादी और दिशाहीन पार्टी है। जबकि बीजेपी की मोदी सरकार ने अपने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है।
इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए- शाह
शाह ने उदयपुर में आयोजित किए गए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतनी हैं जिसमें कहीं भी गलती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 2014, 2019 में सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी और ऐसा ही इस बार भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को घर दिया, सिलेंडर दिया और फ्री अनाज भी दिया। जनसभा में अमित शाह ने लोगों से राजस्थान की सभी लोकसभा सीट जिताने का वादा लिया।
बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में बीजेपी नेताओं की सभाओं का दौर शुरू हो गया है जिसकी शुरुआत मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। शाह ने मंगलवार को एक ही दिन में वे प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों को साध लिया। बीकानेर, उदयपुर और जयपुर संभाग की लोकसभा सीटों पर चुनावी शंखनाद करते हुए शाह ने इन 9 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
‘अबकी बार 400 पार, एक बार फिर से मोदी सरकार’
शाह ने कहा कि अभी हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी जी ने आह्वान किया है और दो नारे दिए गए हैं कि अबकी बार 400 पार और एक बार फिर से मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार भी राजस्थान में सभी की सभी सीटों पर विजयी होना है और फिर एक बार हैट्रिक लगानी है। शाह ने कहा कि 2014 में आपने सभी की सभी सीटें मोदी जी की झोली में डाल दी, 2019 में भी आपने सभी की सभी सीटें मोदी जी की झोली में डाल दी और हाल में जब विधानसभा का चुनाव हुआ इस चुनाव में भी भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बनी है।
राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से पांचवे नंबर पर खड़ा कर दिया और एक बार और मौका मिलेगा तो अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके नेता देश का विभाजन करने पर तुले हैं और वह मांग करते हैं कि उत्तर भारत और दक्षिण भारत को बांटना चाहिए। शाह ने कहा कि आपने राजस्थान में डबल इंजन की सरकार दी है अब यहां किसी की हिम्मत नहीं है कि यहां कौमी दंगे कर सके।