Homeमुख्य समाचारराजनीतिशरद यादव के बयान पर, वसुंधरा ने किया इस तरह से पलटवार!

शरद यादव के बयान पर, वसुंधरा ने किया इस तरह से पलटवार!

- Advertisement -spot_img

राजनीति चुनावों में पार्टीयों के बीच कई तरह के मुद्धे छिड़ रहे है। इसी बीच ना सिर्फ सभी उम्मीदवार एक दूसरे की पार्टी पर वार कर रहें है बल्कि अपने तीखें शब्दों से हर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश भी करते नजर आ रहे है। हाल ही में शरद यादव द्वारा राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर एक भद्दा कमेंट किया। इस कमेंट पर राजे ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। सीएम राजे ने शरद यादव के आपत्तिजनक कमेंट नी हैरानी जताते हुए जवाब दिया कि शरद यादव ने सिर्फ उनका अपमान नहीं किया है, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है। साथ ही राजे ने चुनाव आयोग से अपील की है की वो इसकी कार्रवाई करे।

सीएम वसुंधरा राजे ने इस तरह दिया शरद को जवाब

सीएम वसुंधरा राजे पर इस तरह के अपमानजनक कमेंट को लेकर वसुंधरा ने कहा कि ‘मैं हैरा हूं, ये मेरा नहीं सभी महिलाओं का अपमान है। मुझे उन जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी। इससे मैं अपने आपको काफी अपमानजनक महसूस कर रहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ऐसे स्टेटमेंट को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा और एक उदाहरण भी पेश करेगा।’

आपको बता दें कि शरद यादव ने हाल ही में कुछ समय पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि ‘वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी हो गई है. पहले पतली थी. हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है।’ इस बयान को लेकर बहुत बड़ा विवाद छिड़ गया है। हालांकि शरद यादव का कहना है कि ‘मैंने इसे मजाक में कहा। मेरा पुराना रिश्ता है। ये किसी तरह से अपमानजनक नहीं है। उन्हें दुख पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। जब मैं उनसे मिला तब भी मैंने उनसे कहा कि उनका वजन बढ़ रहा है.’

लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनका ये बयान उन्हें किस तरह कितनी बड़ी मुसिबत में ड़ाल सकता है। वसुंधरा ने तो उनके खिलाफ याचिका दायक कर दी है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here